सरकार ने किया दावा : मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान हुए नाकेबंदी की वजह से नहीं गई मासूम की जान
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों बस्तर के दौरे पर हैं। इस दौरान उनके लिए की गई नाकेबंदी से एक मासूम की मौत होने के खबर वायरल है। बुधवार सुबह इसे सरकार ने फेक न्यूज़ घोषित किया है।
सरकार ने मासूम के परिवार वालों का एक शपथ पत्र भी सार्वजानिक किया है। जिसमें उसके परिवार वालों ने कहा है कि वे मासूम को बाइक से अस्पताल लेकर गए थे और उनके साथ नाकेबंदी में फसने जैसी कोई घटना नहीं है।
परिजनों के बयान अनुसार जब वे बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहाँ तत्काल डॉक्टरों ने बच्चे की जाँच की और उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बच्चे के शव को उनके गृहग्राम तक एम्बुलेंस की मदद से लाया गया।
परिजनों ने बयान दिया है कि अस्पताल में वापसी के दौरान एक अनजान आदमी उनसे पूछताछ करते हुए बोल रहा था, लापरवाही से मृत्यु हुई है बोलो – परिजनों के अनुसार वे न ही कभी उसे देखे है और न ही पहचानते है।