देवरी के विभिन्न शासकीय स्थलों पर सरपंच उषा देवी ने फहराया झंडा
आरंग। वृहताकार सहकारी साख समिति देवरी पं.क्र. 951 सन 1958 से संचालित था किन्तु मुख्यालय नही था जिसमें 62वर्षों के संघर्षों के बाद सरपंच के अथक प्रयास एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम देवरी में नए मुख्यालय बना और प्रथम ध्वजारोहण का अवसर उषा देवी साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरी को मिला।
साथ ही किसान बोधी राम साहू, त्रिलोचन साहू एवं संस्था प्रमुख श्याम दास टंडन के सहयोग से ध्वजारोहण संपन्न हुआ, कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए, ग्राम के विभिन्न स्थानों पर प्राथमिक शाला भवन, आंगनवाड़ी भवन,ग्राम पंचायत भवन , मानस यज्ञ शाला भवन, में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरी के उप सरपंच दिनेश कुमार चंद्राकर ,पंचायत सचिव शिवकुमार, पंच जितेंद्र कुमार ,कमल, टूकेश्वर ,श्रीमती कमला साहू पुष्पा पीलेश्वरी, इंद्राणी, ललिता , पूर्णिमा ,जानी चंद्राकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सेवतीसाहू , बीआर साहू सेवानिवृत्त शिक्षक टीआर पाल, प्रधान पाठक ,नेमीचंद साहू, विष्णु साहू, खुमान (शिक्षक गण )रमेश वर्मा, भगवती यादव, रामाश्रय, विनोद ,सत्यार्थ प्रकाश , गोवर्धन , नारद, मेघनाथ, इतवारी, अशोक,
नारायण, मनोज,अनंतराम संतोष , चुन्नीलाल, विक्रम कोटवार एवं गांव के गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।