भटभेरा सरपंच बेदिन रामकुमार साहु ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस की दी शुभकामना
सुहेला। भटभेरा पंचायत कार्यालय मे बेदिन रामकुमार साहु सरपंच ने तिरंगा फहराकर 72 वें गणतंत्र दिवस शुरुआत किया। उप सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर धूमधाम से पर्व को मनाया गया और एक दूसरे को बधाई दिये। वही जनता को संबोधित करते हुए सरपंच बेदिन भाई ने कहा 26 जनवरी 1950 को हमारे भारतीय संविधान लागू हुआ जिस दिन से हम लोग सब देशवासी बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं यह संविधान को बनाने में बाबा साहेब का भीमराव अंबेडकर का विशेष योगदान रहा जिन्होंने कई देशों में सविधान का अध्ययन कर उनमें से सबसे अच्छा संविधान बनाया जिनकी वजह से आज सभी मौलिक अधिकार मिल सका।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार साहू, जितेंद्र कुमार निषाद, उपसरपंच उमेश खरे, जगत राम साहू, अवध राम, सुशील निर्मलकर, ममता राव, कुंती नारंगी, कमला राय, मीना साहू, शकुन ध्रुव, सती धुव, दुलेश्वरी साहू, मिलन दास मानिकपुरी, युगल किशोर राव, गुलाब वर्मा केजुराम साहू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।