छत्तीसगढ़ में यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन आयोजित किया रंगोली प्रतियोगिता और लर्निंग लायसेंस के लिए भरवाया फॉर्म
नारायणपुर । पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशानुसार ASP नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन और यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी के नेतृत्व में यातायात पुलिस जिला नारायणपुर द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रामकृष्ण मिशन आश्रम, शासकीय हाई स्कूल गढ़बेगाल, शासकीय हाई स्कूल बखरूपारा, महिला आईटीआई बंगलापारा और कन्या हाई स्कूल बंगलापारा के बच्चों के द्वारा रंगोली बनाकर आम नागरिकों को यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया। यातायात प्रभारी श्री प्रदीप जोशी एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र केरलापाल के प्राचार्य डॉ. रतना नशिने के द्वारा रंगोली का निरीक्षण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर पुरुस्कृत किया जाएगा
यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से जिला मुख्यालय के सभी गली मोहल्ले में जाकर पम्पलेट वितरण और लाउडस्पीकर के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा 27 लोगों का लर्निंग लायसेंस का आवेदन फॉर्म भी भरवाया गया।