1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने जनता के प्रति जताया आभार
आरंग। जनपद सदस्य योगेंद्र याद राम साहू अपने 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर अपने क्षेत्र के जनता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि डॉक्टर शिव कुमार डहरिया नगरी प्रशासन विकास व श्रम मंत्री के आशीर्वाद से मेरे जनपद क्षेत्र क्रमांक 06 में विभिन्न विकास कार्य स्वीकृति व निर्माण कार्य पूरा हुआ है।इसके लिये मंत्री जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
आप लोगों ने जो मुझे सेवा करने का मौका दिया और मुझे जनपद सदस्य बनाया इसलिए आप सभी क्षेत्रवासियों को दिल से धन्यवाद व आभार। आपने नेता को नहीं एक सेवक चुना है आपका सेवा ही मेरा कर्तव्य है।
आगे क्षेत्र में 1 वर्ष के दौरानहुये विकास कार्यों का जिक्र करते हुये कहा कि
ग्राम चपरीद में विकास कार्य
15 लाख खेल मैदान में अहाता निर्माण कार्य,
3 लाख भाटापारा में रंगमंच निर्माण कार्य,
19 लाख 97 हजार धान मंडी में चबूतरा निर्माण कार्य,
9 लाख ठोस तरल पदार्थ गौठान में,
3 लाख 50 हजार सार्वजनिक शौचालय,
7,लाख 50 हजार सीसी रोड निर्माण कार्य साहेब के घर से सतधारी घर तक,
5 लाख स्ट्रीट लाइट,
7 लाख 50 हजार धान चबूतरा में सेड निर्माण कार्य,
ग्राम पंचायत रानीसागर में निर्माण कार्य
37 लाख पानी टंकी निर्माण कार्य,
9 लाख ठोस तरल पदार्थों
ग्राम पंचायत कुसमूंद
5 लाख खेल मैदान में समतलीकरण ,
ग्राम पंचायत बनरसी में निर्माण कार्य-
10 लाख 40 हजार सीसी रोड निर्माण कार्य पटेल पारा में,
2 लाख रंगमंच कार्य पटेल पारा में,
3 लाख रंगमंच निर्माण कार्य मेन चौक में,
6 लाख 50 हजार समुदायिक भवन जैतखाम के पास,
ग्राम पंचायत तुलसी में निर्माण कार्य-
35लाख गौरव पथ निर्माण कार्य
5लाख फर्नीचर स्कूल में,
9लाख ठोस तरल पदार्थ गौठान में,
6 करोड़ 2 लाख पुल पुलिया निर्माण,
ग्राम तुलसी से बनरसी समोदा चौड़ीकरण 4 करोड़ 90 लाख निर्माण कार्य, कुल टोटल 12 करोड़ 86 लाख का निर्माण कार्य प्रारंभ है।