छत्तीसगढ़
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022: छतीसगढ़ के वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण, राजा भारती ने जीता कांस्य पदक
रायपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टर पदक जीतकर खाता खोलने में कामयाब रहे। वेटलिफ्टर राजा भारती के कांस्य और ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। पंचकुला हरियाणा में आयोजित इस टूर्नामेंट में रविवार को पहले वेटलिफ्टर राजा भारती ने बालक वर्ग के 55 किलोग्राम वजन वर्ग की स्पर्धा में 96 किग्रा स्नैच और 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क कुल 211किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसके बाद राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किग्रा वजन बालिका वर्ग में 76 किग्रा स्नैच और 88 किग्रा क्लीन एंड जर्क कुल 164 किग्रा वजन उठाकर छत्तीसगढ़ को पदक स्वर्ण पदक दिलाने की उपलब्धि अपने नाम कर ली।



