आरंग में बैंक की समस्याओं को लेकर हुई बैठक में इन विषयों पर बनी सहमति…..
आरंग । व्यावसायिक संगठन बाजार समिति के आवेदन पर आरंग विकास खंड में स्थित बैंकों के प्रबंधकों पालिका अध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष और व्यावसायिक संगठन बाजार समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक जनपद पंचायत के सभगृह में सम्पन्न हुई ।बाजार समिति द्वारा अपना बैंकों में हो रही समस्याओं और दिक्कतों को लेकर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर विस्तृत चर्चा कर जो सहमति बनी वह इस प्रकार है-
(1) नगर में क्लीयरिंग हाउस नहीं होने के कारण किसानों एवं नागरिकों चेक का भुगतान 10 से 15 दिन विलंब हो रहा है लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य बैंक अधिकारियों ने स्थिति को समझते हुए सर्वसम्मति से आरंग में क्लीयरिंग हाउस आरंभ करने की सहमति दी
(2) शासकीय चालान जमा हेतु नगर में एक अतिरिक्त बैंक मैं सुविधा आरंभ करने पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी सहमति दी
(3) लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा नगर की प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक में स्थानाभाव, प्रवेश द्वार की समस्या पार्किंग की समस्या आदि पर चर्चा हुई जिस पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्ताव मिलने पर नगर में उपयुक्त स्थान पर बैंकिंग हब निर्माण करने की सहमति मिली।
(4) शासकीय खाते को नगर में स्थित अन्य राष्ट्रीय कृत बैंकों में स्थानांतरित करने पर लीड बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा में भीड़ का दबाव कम होगी।ज्ञात हो क़ि वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा में 90000 खातेदार हैं जिस का संचालन बैंक में स्थानाभाव एवं कर्मचारियों की कमी के कारण नियमानुसार ग्राहक को सुविधा नहीं मिल रही है शासकीय खाते स्थानांतरित हो जाने से बोझ कम होगा इस प्रस्ताव का अनुमोदन अन्य बैंकों द्वारा भी किया गया।
(5) बाजार समिति द्वारा यह भी प्रस्ताव रखा गया कि लीड बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा मैं वर्तमान में लीड बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में 6 माह हेतु लीड बैंक का दर्जा अन्य बैंकों दिया जावे ताकि क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित ना हो
(6) बैंकों से आग्रह किया गया की बैंकों में उच्च अधिकारियों का नाम पता मेल आई डी प्रदर्शित किया जावे सीनियर सिटीजन को नियमानुसार सुविधा प्रदान की जावे!
इसके अलावा नगर के एकमात्र डाकघर मैं प्रवेश द्वार को पुनः सुव्यवस्थित किए जाने का निवेदन बाजार समिति द्वारा किया गया
(8) आरंग रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज की नागरिक समस्या पर अध्यक्ष जनपद एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद का ध्यान आकर्षित किया गया जिस पर शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन बाजार समिति को दिया गया ।बैठक में चंदशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग ,खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा, अवध राम साहू aceo जनपद आरंग, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक के अधिकारी गण एवं बाजार समिति से श्रवण अग्रवाल अध्यक्ष , दिलीप चंद्राकर संगठन मंत्री , रूप चौधरी सचिव राइस मिल एसोसिएशन , विनोद गुप्ता संरक्षक दवा व्यापारी संघ ,सईद रजा संगठन सहायक, सतीश भूतड़ा पटाखा व्यापारी संघ ने भी बैठक में अपने विचार रखे।अंत में बाजार समिति के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापि किया।