आरंग में दिव्यांगजनो के विशिष्ट पहचान पत्र के लिए शिविर का किया गया आयोजन…..
आरंग । विकासखण्ड के गांव में कोरासी में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र बनने शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया है।जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया।केंद्रे एवं राज्य पोषित पेंशन योजनाओं के भुगतान संबधी समस्या निवारण के शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन की समस्या का समाधान हो सकेगा ।
खिलेश देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र वितरण एवं आवेदन पत्रों का एकत्रीकरण शिविर से दिव्यांगजन भाईयो के समस्या का निदान जल्द हो जाये, जो जटिल प्रकिया थी, अब सरलीकरण किया जा रहा है।
शिविर में प्रमुख रूप से स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि-किशोर बंजारे,पी.के. तिवारी, संतोष दिवाकर, शेखर भट्टाचार्य, अभिलाष वर्मा, ईश्वर मिश्रा, सचिव गैदलाल यादव, बद्री धीवर, रामेश्वर कुर्रे, दुकलाह धृतलहरे, रामऊ धृतलहरे, गणेषु वर्मा, चोवा धीवर,संतु धीवर उपस्थित थे।