पिछले 8 वर्षो से संचालित रसनी टोल नाका बंद, दोगुना रेट के साथ शुरू हुआ मंदिर हसौद टोल नाका
आरंग। पिछले 8 वर्षो से संचालित रसनी टोल नाका मंगलवार की रात 12 बजे से बन्द हो गया है । तथा मंदिर हसौद में बने नये टोल नाके से वसूली शुरू हो गई गई । रसनी टोल नाका बन्द होने से आरंग के चार पहिया वाहन धारकों को अब रायपुर जाना महंगा पड़ेगा क्योंकि रसनी टोल नाका में 10 रूपये में रायपुर से आना जाना हो जाता था। अब मंदिर हसौद में टोल नाका बन जाने से 100 रूपये टोल टेक्स देना पड़ेगा।
आरंग के अलावा अन्य चार पहिया वाहन चालकों को भी दोगुना टोल टैक्स पटाना पड़ेगा । क्योकि मंदिर हसौद टोल नाका में रसनी टोल नाके से डबल टेक्स निर्धारित किया गया है । कुल मिला कर नए टोल नाके के बहाने वाहन चालकों के जेब में डाका डाला जा रहा है ।
मंदिर हसौद टोल नाका में टोल टैक्स-
चार पहिया वाहन – 50 ₹
मिनी बस छोटे मॉल वाहक- 85 ₹
बस और ट्रक 175 ₹
भारी मॉल वाहक – 180 ₹