कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा शासकीय योजनाओं के जमा ऋण आवेदन पत्रों का एक सप्ताह के भीतर करे कार्यवाही
.महासमुंद। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के वित्तीय समावेशन के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) के तहत् बैंक अधिकारियों की बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंक सखी को सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि बैंक में शासकीय योजनाओं के जमा ऋण आवेदन पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृत या अस्वीकृत करें।
कोई भी ऋण आवेदन लम्बित न रखें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल ने एनआरएलएम में बैंको के किए गए काम की सराहना की। उन्होंने सरायपाली, बसना विकासखण्ड के बैंक में स्व-सहायता समूह के खाता खोलनें में आ रही दिक्कतों और समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण किया। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा आजीविका संबंधी गतिविधियांे हेतु ऋण लिया जाता है, जो भी कार्यवाही करनी हो वो जल्दी करें।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि समूह को भी उस बड़े बैंक ग्राहक की तरह देखें और उसकी मदद करें। आपके दिए गए ऋण से भी वो अपनी आर्थिक गतिविधियां बढ़ाकर कामयाब हो सकता है। ऋण स्वीकृति के अलावा वितरण भी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण में ढिलाई न बरतें। बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री अरूण कुमार मिश्रा सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
धान बोनस से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जननी सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि का भुगतान बैंकों को किया जाता है। खाताधारकों की सुविधा के लिए जिले में खासकर ग्रामीण इलाकों में मार्च अंत तक डिजीटल बैंकिंग करने पर जोर दिया।