छत्तीसगढ़

कोरासी में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र बनाने, लगे शिविर का जनपद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

आरंग। आरंग विकासखण्ड के बड़े गांव में से एक कोरासी में दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र बनने शिविर का आयोजन किया गया। जिसका जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

केंद्र एवं राज्य पोषित पेंशन योजनाओं के भुगतान संबधी समस्या निवारण के शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन की समस्या का समाधान हो सके।

खिलेश देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र वितरण एवं आवेदन पत्रों का एकत्रीकरण शिविर से दिव्यांगजन भाई-बहन होने समस्या का निदान जल्द हो जाये, जो जटिल प्रकिया थी, अब सरलीकरण किया जा रहा है, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सोच है कि लोगो तक सरकार की योजना आसानी से पहुंचे, इस इसलिए जगह-जगह शिविर के मध्यम से कार्य किया जा रहा है।

शिविर में प्रमुख रूप से स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि-किशोर बंजारे, पी.के. तिवारी, संतोष दिवाकर, शेखर भट्टाचार्य, अभिलाष वर्मा, ईश्वर मिश्रा, सचिव गैदलाल यादव, बद्री धीवर, रामेश्वर कुर्रे, दुकलाह धृतलहरे, रामऊ धृतलहरे, गणेषु वर्मा, चोवा धीवर,संतु धीवर, आदिलोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button