छत्तीसगढ़ के उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने संसदीय सचिव पहुंचे साल्हेभांठा एवं करहिडिहि

बागबाहरा। छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के ये चिन्हारी।। नारे को बुलंद करने वाले राज्य पोषण पोषित बाड़ी विकास योजना के तहत उद्यानिकी विभाग बागबाहरा द्वारा बागबाहरा विकासखंड के साल्हेभांठा में बाड़ी विकास योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।ग्राम पंचायतसाल्हेभांठा में आयोजित यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खलारी विधायक द्वारकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रुप में कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल शहर कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि मनोहर ठाकुर एल्डरमैन राहुल सलूजा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर चक्रधारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खल्लारी विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि नरवा घुरवा गरवा बाड़ी यह छत्तीसगढ़ की प्रमुख पहचान है और इनका चौमुखी विकास करना भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख योजना है । इसी योजना के तहत आज आपके गांव साल्हेभांठा में उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य पोषण पोषित बाड़ी विकास योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नरत है। आज गौमाता उपेक्षित है गांव गांव में घर घर में लगाए जाने वाली सब्जी की बड़ियां उपेक्षित है।
यह गांव के घरों में लगाए जाने वाली वही बारी है जिस में उत्पादित होने वाली सब्जियां रासायनिक खादों से मुक्त हुआ करती थी। और विगत दो दशकों से उन सब्जियों के स्वाद के लिए हम सभी लालायित हैं। उन्हीं बाड़ियों को पुनः संजीवनी प्रदान करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री महोदय ने बाड़ी विकास राज्य पोषण पोषित योजना को लागू किया है।
जिसके चलते आज आप लोगों को विभिन्न प्रकार के सब्जियों के बीज फलदार वृक्ष उद्यानिकी विभाग द्वारा दिया जाएगा। इसी प्रकार ग्रामों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आज हमारी सरकार गोबर खरीद रही है जो कि गौ पालन करने वाले परिवारों को विशेष रूप से आर्थिक लाभ दिलाने वाली महत्वकांक्षी योजना है। आपने पिछले चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी का साथ दिया था जिसके चलते आज मैं आपके बीच में आया हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आपके चहुमुखी विकास के लिए संकल्प बध्द है। यह भूपेश बघेल जी की सरकार है जिसने आज आपको आपके फसल का श्रेष्ठतम मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल दिया है। जब भूपेश बघेल जी की इस श्रेष्ठतम फसल मूल्य का केंद्र की भाजपा सरकार ने विरोध किया तो बघेल जी ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत समर्थन मूल्य के बाद की अंतर की राशि आपको प्रदान किया जिसकी अंतिम किस्त आपको 31 मार्च के पहले प्राप्त हो जाएगी ।
अंत में मैं बस इतना ही कहूंगा कि आप ने कांग्रेस के ऊपर विश्वास जताया है और कांग्रेश आपकी सेवा में लगातार संलग्न रहेगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोमाखान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष पटेल, प्रदीप यादव ,वरिष्ठ कांग्रेसी बड़ा खान, युवा कांग्रेस के खोमेश साहू, तूफान दीवान पोखन महानंद, हरिशंकर यादव,केजु यादव गोलू जैन, अजोर सिंह ठाकुर, उमेश साहू, ग्राम पंचायत साल्हेभाटा के सरपंच खोल बाहरा राम साहू, सेक्टर प्रभारी प्रीतम साहू महिला ब्लॉक अध्यक्ष कोमाखान नानतरा देवी मिनेस्वर साहू , वरिष्ठ कांग्रेश नेता डिगेश्वर देवांगन गोपी साहू रेशम साहू , केशव राम यादव, बूथ प्रभारी हेमलाल साहू, बूथ प्रभारी गणेश राम चौहान, नोहर चक्रधारी मुन्ना भारती छन्नू राम यादव हरक राम साहू, साहू समाज से नरोत्तम साहू, सरस्वती महिला समूह के अध्यक्ष मोतीन ठाकुर, महिला समूह की सचिव रुखसाना साहू, शारदा महिला समूह अध्यक्ष मुन्नी साहू, सचिव महिला समूह प्रमिला देवांगन, देवरी से शिक्षक बी आर साहू,सल्हेभांठा पंचायत उपसरपंच कामती ध्रुव, बूथ अध्यक्ष कुसमी कमलेश साहू,उपसरपंच कुसमी गनेशु पटेल, उद्यानिकी विभाग की विस्तार अधिकारी धनिता पटेल,RHEO प्रणय खरे, उद्यानिकी विभाग से मनहरण साहू, कृषि विस्तार अधिकारी कौशिक जी कृषि विस्तार अधिकारी शरणागत जी शंकर साहू हेम कुमार देवांगन हीरा लाल देवांगन घनश्याम साहू गौठान अध्यक्ष टेमरी गणेश राम साहू के बड़ी संख्या में कांग्रेस जन तथा ग्रामीण जन व माताएं बहनें उपस्थित रही।