चोरभट्टी में हुयी एक्सीडेंट दो बाइक आपस में टकराये
आरंग। ग्राम पंचायत चोरभट्टी आरंग जिला रायपुर में शाम लगभग 5:30 बजे दो बाईकों में हुई भिड़ंत दोनों बाइक सवार हुए लहूलुहान ग्रामीणों द्वारा किया गया मदद जख्मीयों को पिलाया पानी वही 112 पुलिस हेल्पलाइन कॉल करके ग्रामीणों ने बुलाए गाड़ी और उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया l जी हां यह घटना उस वक्त की है जब शाम को सभी ग्रामीणों द्वारा पास के ही ग्राम सकरी मैं बाजार होने के कारण लोगों का आवागमन रोड पर भारी मात्रा में थी ठीक उसी वक्त दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए जिसमें एक लाल कलर की एक्टिवा गाड़ी नंबर CG 27 H 9536 मैं हेमलाल निषाद ग्राम रसवटा के निवासी और दूसरी गाड़ी हीरो होंडा पैशन प्रो गाड़ी नंबर CG 04 HR 4951मैं संत कुमार कुर्रे वह भी ग्राम रसवटा का ही निवासी है दोनों एक ही गांव के निवासी हैं और नशा के हालात में गाड़ी चला रहे थे दोनों की स्पीड 50 से ऊपर थी और आमने-सामने टकराने के कारण दोनों के सर में चोट लगी है जिसके कारण दोनों रोड में ही पड़े रहे जिसे देखकर ग्रामीणों ने दोनों को पानी पिलाया साथ ही पुलिस हेल्पलाइन 112 में फोन कर 112 की पुलिस गाड़ी बुलाया गया दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
साथ ही वहां मौजूद समस्त ग्रामीणों द्वारा मदद करते हुए दोनों को सुरक्षित गाड़ी में बिठाकर उपचार के लिए हॉस्पिटल रवानगी किया गया घटनास्थल पर मौजूद उपस्थित उमेश साहू पंच ग्राम पंचायत चोरभट्टी द्वारा पूछने पर बताया कि दोनों बहुत ही ज्यादा नशे की हालत में थे जिसके कारण वे गाड़ी जरूरत से ज्यादा स्पीड में चला रहे थे दोनों गाड़ी चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण आमने-सामने टकरा गए यह देख कर के वहां के लोगों द्वारा उनकी मदद किए गया जिसमें नंद कुमार टंडन विक्रम वर्मा ,उमेश साहू, बृजलाल महेश्वरी ,सुखदेव मीरी, हरीश साहू पूर्व उपसरपंच, घनश्याम साहू पूर्व पंच, साधेबंजारे ,भागवत टंडन फते साहू, इतवारी नेताम पंच ,आदि लोगों ने मदद कर जान बचाई ।