पति-पत्नी का 13 मिनट 14 सेकंड का वीडियो वायरल, पति ने खुद ही संबंध बनाते वक्त किया था रिकॉर्ड, पोर्न इंडस्ट्री में बनाना चाहता था करियर

रीवा: हिंदू धर्म में पति-पत्नी के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन आज कल इस रिश्ते की मर्यादा तेजी से खत्म हो रही है। रिश्तों की मार्यादा खत्म होने का ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा से सामने आया है, जहां पोर्न स्टार बनने के चक्कर में पति ने पत्नी की पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी। दरअसल पति ने अपनी ही पत्नी के साथ संबंध बनाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल मामले में पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।
पत्नी का 13 मिनट 14 सेकंड का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार मामला समना थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले युवक की 10 मई 2025 को शादी हुई थी। लेकिन शादी से पहले पत्नी को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि आखिर उसका पति क्या बनना चाहता है। शादी के बाद आरोपी पति लगातार संबंध बनाते हुए वीडियो बनाने लगा। वहीं, अब आरोपी पति ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इतना ही नहीं आरोपी ने पत्नी के भाई को भी ये वीडियो भेज दिया।
पोर्न स्टार बनने की थी चाहत
वहीं, मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स देखने का आदी था। वह पोर्न वीडियो के किरदारों को अपना आइडल मानता था और खुद को “स्टार” बनाने की चाहत में पत्नी के साथ 13 मिनट 14 सेकंड का निजी वीडियो रिकॉर्ड किया। जब पत्नी ने वीडियो वायरल होने पर इसका विरोध किया तो आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह जानबूझकर किया है और उसे कोई पछतावा नहीं है। उसका मकसद था कि लोग वीडियो देखकर उसे पहचानें और वह “पॉपुलर” हो जाए।
कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी
पीड़िता पत्नी की मानें तो विवाह से 10 दिन पहले ही ससुराल पक्ष द्वारा 3 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी। गरीब परिवार होने के कारण पीड़िता के माता-पिता ने किसी तरह 2 लाख रुपए दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुराल वालों की मांग और प्रताड़ना जारी रही। पीड़िता को धमकी दी जाती थी कि दहेज न मिलने पर मारकर फेंक देंगे। पीड़िता ने बताया कि पति ने मीठी-मीठी बातें कर उसका इंटीमेट वीडियो बनाया। बाद में उसी वीडियो को दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया और कहा गया जाओ अपने माता-पिता से पैसे लेकर आओ।
मुंबई में नौकरी करता है आरोपी पति
पीड़िता के मुताबिक पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है, उसने वहीं से वीडियो वायरल किया। पहले वीडियो को 2 घंटे के लिए सोशल मीडिया पर डाला, फिर अगले दिन सभी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। इतना ही नहीं, पति ने वीडियो पीड़िता के भाई को व्हाट्सऐप पर भी भेज दिया और परिवार को मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसकी अंगूठी भी बेच दी और लगातार दहेज के लिए परेशान करता रहा।



