छत्तीसगढ़ में विश्व कैंसर दिवस पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया
दुर्ग । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. आरके खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में आज कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर दुर्ग तथा श्री सुमीत वोरा जी मौजूद रहे। कैंसर विषय पर मुख्य व्यक्ता के रूप में प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुमन मित्तल, डॉ. जसवंत जैन, डॉ. पुनीत सेठ द्वारा जिले समस्त ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा जिले के मितानिन प्रशिक्षकों को प्रशिक्षार्थियों के रूप में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
संबंधित डाक्टर्स की टीम ने सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ओरल केंसर से सम्बंधित विषयो पर चर्चा की।
दाई दीदी क्लीनिक – इसी प्रकार आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर दाई दीदी क्लीनिक -(एमएमयू) के माध्यम से भिलाई नगर के वार्ड 23 रविदास नगर बाबा कॉलोनी में कैंसर मरीजों की प्राथमिक जांच किया गया। कैंसर मरीजो को हेल्थी डाइट के रूप में फल प्रदाय किया गया। लाभार्थियों की संख्या कुल 235 रही। उक्त कार्यक्रम में कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी, डिप्टी कमिश्नर श्री तरून पाल लहरे सर नगर निगम भिलाई, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर, जिला नोडल अधिकारी डॉ. आरके खण्डेलवाल विशेष रूप से उपस्थति होकर एमएमयू में जांच उपचार का जायजा लिया गया। तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा स्वयं का भी जांच करवाया गया। साथ ही उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला चिकित्सालय से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता ध्रुव जी, डाॅ. राम तिवारी ,जिला कॉर्डिनेटर श्री अतुल शुक्ला, श्री डुनेन्द्र देवांगन, एमएमयू का विशेष सहयोग रहा।
शहीद पार्क भिलाई- इसी प्रकार विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज सबेरे शहीद पार्क भिलाई में जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके तहत कैंसर अवेयरनेंस शुभंकर के जरिये। माइकिंग एवं हैण्ड बैेंच आईईसी के माध्यम से पार्क में बच्चे बुजुर्गों एवं विभिन्न उम्र के लोगो को कैंसर तम्बाकू आदि के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कैसर से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव की भी दी गई। इस दौरान शहरी एएनएम डाॅ. सीवाई नाग और एएनएम डाॅ. संगीता का विशेष सहयोग रहा।