छत्तीसगढ़
राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में राशन कार्ड के बिना भी 50 हजार तक नि:शुल्क इलाज
रायपुर। जिन मरीजों के पास राशन कार्ड नहीं है, सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में भी ऐसे मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। ऐसे मरीजों को 50 हजार रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। यानी जिन बीमारियों के इलाज का सरकारी पैकेज 50 हजार रुपए तक है, सभी इसमें लिए जा रहे हैं।
चूंकि राशन कार्ड मुखिया के नाम पर होता है, इसलिए आधार नंबर के अनुसार राशनकार्डधारी मुखिया के परिजन का इलाज भी फ्री कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह सुविधा महीनेभर पहले दी थी, ताकि राशन कार्ड नहीं होने पर भी कोई जरूरतमंद मरीज इलाज के बिना न लौटे। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को एक साल में 50 हजार रुपए तक इलाज की सुविधा है।