छत्तीसगढ़
बढ़ती महंगाई की मार से जनता त्रस्त :शिवसेना
आरंग। आज ग्राम समोदा में शिवसेना के जिला महासचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित होकर महंगाई के चलते पेट्रोल डीजल में मूल्यवृद्धि एवं रसोई गैस के दामो में महंगाई के चलते शिवसैनिक ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
उपरोक्त प्रदर्शन के दौरान मुख्यरूप से विधानसभा अध्यक्ष राजू धीवर , जिला सचिव केशव वैष्णव ,विधानसभा उपाध्यक्ष बादल सूर्यवंशी, नगर अध्यक्ष राज दुबे, नगर पंचायत समोदा अध्यक्ष खिलेश साहू , नकुल चक्रधारी,मोहित चक्रधारी, जीवन साहू, धर्मेंद्र साहू ,चम्मान, श्याम नायक, अरुण साहू, भूषण राजपूत, चिराग साहू, भीषम राजपूत एवं सैकड़ो शिवसैनिक उपस्थित थे।