छत्तीसगढ़

शराब खरीदने के दौरान उत्पन्न हुये विवाद से गोदाम में रखें 50 लाख की शराब हुआ खाक

  • महासमुंद। लंबे समय से शराब खरीदी बिक्री को लेकर विवादों में चल रहे शहर के दलदली रोड स्थित शराब दुकान में रविवार को शराब खरीदने की ही बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दुकान के कर्मचारियों और शराब खरीदने गए युवकों के बीच मारपीट हो गई। घटना के दौरान शराब खरीदने गए युवकों पर किसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। विवाद के बीच किसी ने दुकान स्थित शराब से भरे गोदाम में आग लगा दी। जिसे फायर ब्रिगेड से बुझाया गया और युवकों को उपचार के लिए जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।

आज सुबह आबकारी विभाग व पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान दुकान में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की और दुकान में पदस्थ सेल्समेन व सुपरवाइजर आदि से मामले की जानकारी लेते हुए बयान दर्ज किया। सर्कल अधिकारी मधुकर ने बताया कि घटना में कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन किया जा रहा है। करीब 50 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया है। इधर, मामले में अब तक ना ही आबकारी विभाग की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है और ना ही घायल हुए युवकों की ओर से। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शराब खरीदने को लेकर हुआ था विवाद शराबियो ने जलाया शराब गोदाम कर्मचारियों ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे यहां कुछ लोग शराब खरीदने आए। लाइन लंबी होने से उन्होंने कतार में खड़े होने से इंकार कर दिया और अंदर से शराब मांगने लगे। मना करने के बाद वे नहीं माने और लौट गए। कुछ देर बाद वे 15-20 लड़कों के साथ आए और विवाद करने लगे और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरु कर दी। जिसमेें शराब खरीदने के लिए गए अरुण निहाल, कैलाश निहाल और हरिश तांडी पर किसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस बीच किसी ने दुकान परिसर स्थित अंग्रेजी शराब से भरे गोदाम में आग लगा दी और भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी कर्मचारियों ने पुलिस और आबकारी विभाग को दी।

आज नहीं खुली दुकान, वापस लौटे मदिराप्रेमी
विवाद और आगजनी की हुई घटना से गोदाम में शराब से भरकर रखी पेटियां और शराब की बोतल जलकर खाक हो गई। इसके चलते दुकान बंद कर दी गई है। सुबह दुकान खुली होने की आस मेें शराब खरीदने के लिए पहुंचे मदिराप्रेमियों को वापस लौटना पड़ा। विभाग का कहना है कि सफाई के बाद ही दुकान खोली जाएगी। आज केवल देशी शराब की ही बिक्री होगी क्योंकि दुकान में रखी अंग्रेजी शराब जल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button