श्रम मंत्री डाॅ. डहरिया ने किया हाई स्कूल भवन का लोकार्पण व मिडिल स्कूल में प्रार्थना शेड का शिलान्यास…
आरंग ।नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ.शिवकुमार डहरिया विभिन्न कार्यक्रमों, मड़ई मेला , लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके अंतर्गत विकास खंड आरंग के ग्राम तुलसी (समोदा) में भव्य मड़ई मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ तुलसी में शासकीय हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया व पूर्व माध्यमिक शाला तुलसी में प्रार्थना शेड का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे हाई स्कूल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललित पांडे ने मंत्री डॉ डहरिया से आगामी शिक्षा सत्र जून 2021से हाई स्कूल तुलसी का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्कूल (कक्षा 11वीं) में करने की माँग रखा जिसका समर्थन पूरे ग्रामवासी, पालक, व विद्यार्थियों ने जोरदार ताली बजाकर 11वीं शुरु करने की माँग का जोरदार समर्थन किया।
साथ ही उन्होंने बताया कि यहाँ हायर सेकेण्डरी स्कूल न होने के कारण कुछ होनहार बालिकाओं ने 10वीं के बाद अपना पढ़ाई छोड़ दिया है। इस अवसर पर मंत्री जी ने कई विकास कार्यो पर अपनी मुहर लगाया जिसमें हाई स्कूल तुलसी मैदान का समतलीकरण करना, हाई स्कूल में सायकल स्टैंड बनाने हेतु राशि स्वीकृत की।
साथ ही ग्राम पंचायत तुलसी में रंगमंच भवन, मंगल भवन बनाने हेतु राशि स्वीकृत की गयी। इस अवसर पर डाॅ. डहरिया ने सभी ग्रामवासी तुलसी को मड़ई मेला की हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं उन्होने बताया कि मड़ई मेला किस प्रकार से हमारी संस्कृति को बनाये रखा है।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डाॅ.शिवकुमार डहरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू ,योगेन्द्र याद साहू, जनपद पंचायत सदस्य आरंग, शिव कुमार साहू समोदा जोन अध्यक्ष, आजू वंशे एवं विभिन्न पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।