इंदौर में दर्दनाक हादसा: टैंकर और ट्रैवलर की टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 घायल

इंदौर: इंदौर के महू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह दुर्घटना मानपुर पुलिस स्टेशन के भैरव घाट क्षेत्र में हुई। गुरुवार-शुक्रवार की रात को एक सवारी वाहन ट्रैलर ने पहले बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मारी और फिर टैंकर से टकरा गया। हादसे में बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों के साथ-साथ ट्रैवलर में सवार दो और लोगों की भी मौत हुई है।
ट्रैवलर में सवार 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रैवलर तेज गति से चल रहा था, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में टैंकर से टक्कर के बाद ट्रैवलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर में सवार लोग कर्नाटक के रहने वाले थे और वे महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। वे हादसे के समय महाराष्ट्र लौट रहे थे। पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है।