इनाम के झांसे में महिला ने गंवाए 7 लाख
रायपुर । कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ की कार और 25 लाख रुपए इनाम जीतने की खुशी में एक महिला सायबर फ्रॉड के झांसे में ऐसे फंसी कि खुद के 2 लाख के अलावा दूसरों से 5 लाख रुपए कर्ज लेकर धोखेबाजों के खाते में जमा कर दिए। दुखद यह है कि महिला के पति अक्सर बीमार रहते हैं और उपचार के लिए पैसों की जरूरत रहती है। इस बीच महिला लाखों रुपए का कर्ज लेकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। दरअसल महिला को सायबर ठगों ने फोन करके खुद को केबीसी का अधिकारी बताया और केबीसी के लक्की ड्रा में महिला के इनाम जीतने की जानकारी दी थी। इनाम देने का झांसा देकर अलग-अलग बहाने से महिला से राशि जमा करवाते रहे।
पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। तेलीबांधा इलाके की 35 वर्षीया महिला के पास कुछ दिन पहले केबीसी मुंबई से फोन आया और लक्की ड्रा में 1 करोड़ की कार और 25 लाख रुपए का इनाम जीतने की जानकारी दी। यह इनाम उनके घर तक पहुंचाने व नगद राशि बैंक खाते में जमा कर देने का झांसा दिया। यह सुनकर महिला खुश हो गई। इसके बाद ठगों ने इनामी कार और नगद राशि देने से पहले कुछ कागजी कार्रवाई करने के लिए 10 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। महिला ने उनके बताए बैंक खाते में नगद जमा कर दिया। इसके बाद आयकर, जीएसटी, प्रोसेस शुल्क, ट्रांसपोर्टिंग आदि तरह-तरह के बहाने करके महिला से अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करवाते रहे। इस तरह महिला कुल 7 लाख रुपए ठगों के बताए खातों में जमा कर दी। जब उनके पास कोई पैसा नहीं बचा और ठगों ने इनाम की राशि नहीं, तब महिला पुलिस के पास पहुंची।
ऐसे कॉल या मैजेज का जवाब न दें-
ऑनलाइन ठगी करने वाले अक्सर लक्की ड्रा या इनाम जीतने की जानकारी देकर झांसे में लेते हैं। इस तरह से कॉल या मैसेज आने पर लोगों को एक बार यह जरूर सोचना चाहिए कि इनाम के लिए उनका ही चयन क्यों किया गया है? क्या उन्होंने किसी लक्की ड्रा, लॉटरी या स्पर्धा में हिस्सा लिया है? अगर नहीं लिया है, तो उन पर बिलकुल भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसे कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए। ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों को पुलिस गंभीरता से ले रही है।
-अजय यादव, एसएसपी, रायपुर