सिरपुर महोत्सव में इस बार नही होंगे सरकारी कार्यक्रम, परम्परागत् रूप से होगा मेला आयोजित
महासमुन्द। सिरपुर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी आयोजन नहीं किए जायेंगे। कोरोना काल के चलते परम्परागत् रूप से सिरपुर मेला का आयोजन होगा।
सिरपुर महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को होगा। मेला में कोविड गाईड लाईन का पूरी तरह पालन करना होगा।
सिरपुर मेला में जिला प्रशासन द्वारा सैलानियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, सड़क, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए मेलें में आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाईड-लाईन का पालन करने सैलानियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है। माॅस्क, सैनेटाईजर, शारीरिक दूरी का ध्यान रखना होगा।
पड़ोसी जिला गरियाबंद के राजिम मेलें में केन्द्रीय मेला समिति की बैठक में धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कोरोना महामारी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन को देखते हुए राजिम मेलें में भी किसी प्रकार का शासकीय आयोजन नहीं किया जाएगा।