छत्तीसगढ़

सुरक्षित भव फाउंडेशन की जागरूकता पहल की बढ़ती सीढ़ी

रायपुर। रायपुर की एक ऐसी संस्था जिन्होंने प्राप्त किए है कई सम्मान और वर्ल्ड रिकॉर्ड…इसके साथ अपनी सेवाए पूर्ण रूप से लगातार देते हुए 2020 में 21 वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया और इसे ससम्मान रायपुर कलेक्टर भारती दासन,आईजी आनंद छाबड़ा, महापौर एजाज़ ढेबर,सभापति प्रमोद दुबे और अब विधायक छ. ग. शासन रायपुर कुलदीप जुनेजा के हस्तकमलो द्वारा प्राप्त किया Geniuses World Records

संस्था ने स्वयं में ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है जो लगातार स्पीकर के माध्यम से लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करते आ रहे है और 2800 दिन पूर्ण करने का इतिहास बनाया ।

सुरक्षित भव:फाउंडेशन दुनिया की एक मात्र ऐसी संस्था है जो यातायात के क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रहा हैं और लोगो के साथ ट्रैफिक को स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रहा है
क्योंकि संस्था का मानना है की किसी भी शहर की पहचान उसके यातायात से भी होती है , और जितनी जाने वर्तमान समय में महामारी के कारण गई है उतनी जाने लगभग प्रति वर्ष सड़क हादसों में जाती है ,

इन्हीं सभी बातो को ध्यान रख सुरक्षित भव फाउंडेशन लगातार यातायात को सुचारू रूप से चलाने वा लोगो को उनके सुरक्षा वा दायित्व के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है ।।

और उनके इस प्रयास में संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई …

जिसमे संस्था चेयरमैन संदीप धूप्पढ़ के साथ डायरेक्टर केशव राव, और सभी सदस्य संजय आदिले, देवाशीष टांडे, सुरेश अग्रवाल,जीतमल जैन,सुनीता चंसोरिया,जितेंद्र सेठिया, विनय कुमार दुबे,राजेश बिहारी शरण,देवेंद्र शारदा, सरदार मनदीप सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,भारती मिश्रा,पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर,खुशबू मोटवानी, खेमराज सोनी वा अन्य ने साथ और अपना पूर्ण योगदान दिया ।।

और हमे यकीन है कि यह संस्था ऐसे ही अपनी सेवाएं दे, लोगो को उनके सुरक्षा और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेगा और स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट ट्रैफिक बना कर एक और नया रिकॉर्ड बनाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button