छत्तीसगढ़
कोरबा में 15 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री करेंगे पाली अनुभाग कार्यालय में कामकाज का शुभारंभ
कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए कोरबा जिले में चौथा अनुभाग पाली को बना बनाया गया है। पाली अनुभाग का मुख्यालय पाली घोषित किया गया है।
अनुभागीय कार्यालय और अनुभाग में कामकाज का शुभारंभ 15 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। पाली तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा के विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत की अध्यक्ष शिवकला कंवर, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष उमेश चंद्रा और जनपद पंचायत की अध्यक्ष दिलेश्वरी सिदार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी।