CM हाउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, बजट और स्कूल खोलने को लेकर होगी चर्चा
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में उनके कैबिनेट की अहम बैठक #शुरू हो गयी है। इस बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम स्कूल खोने जाने का प्रस्ताव सरकार के बीच रखेंगे।
इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जल्द स्कूलों को खोलने के लिए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
यह बैठक वित्तीय वर्ष 2021-22 के राज्य बजट के लिए बुलाई गई है। इसी लिए ज्यादातर चर्चा बजट को लेकर होगी। कोरोना महामारी के बाद प्रदेश का यह पहला बजट होगा।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस साल सरकार कितने का बजट लेकर आती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले अपनी सरकार के सभी मंत्रियों और उनके विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट के प्रारूप पर चर्चा कर चुके है।
आज के इस कैबिनेट में कुछ और महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंत्रीमंडल में पारित किया जा सकता है। राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाली राशि पर भी चर्चा कर पिछले साल की बची हुई शेष किश्त को लेकर भी सरकार तारीख का ऐलान कर सकती है।