छत्तीसगढ़

आरंग क्षेत्र में 18 फरवरी को होगा भव्य प्रदर्शन रेल रोको आंदोलन

रायपुर। देशभर में 18 फरवरी को रेल यातायात 12:00 बजे से 4:00 बजे तक ठप रहेगा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सभी प्रदेश के किसान समर्थन देते हुए छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों में 18 फरवरी दिन गुरुवार को 12:00 से 4:00 तक रेल रोको आंदोलन को अंजाम देंगे किसान नेता पारसनाथ साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के विकास के नाम पर तीन काले कानून लाकर विनाश का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

जिसे रद्द कराने तथा समर्थन मूल्य में अनाज खरीदी की कानूनी गारंटी देने तथा कम दर पर खरीदी पर सजा का प्रावधान करने की मांग को लेकर रायपुर जिले के किसान क्रांति भूमि आरंग में रेलवे स्टेशन के पास रेल रोको आंदोलन का जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा नरेंद्र मोदी जनता व किसानों को झूठ बोलकर लगातार भ्रमित कर रहे हैं की एमएसपी था है।

और रहेगा परंतु देश के किसान जानती है एमएसपी में ना बिक रहा है ना बिकेगा जब तक अध्यादेश लाकर कानून पारित नहीं करता छत्तीसगढ़ में 14 कुंटल 80 किलो बेचने के बाद बचत धान को तथा रवि फसल की धान को लागत मूल्य से आधा कीमत में बेचना पड़ता है।

अगर यह कानून माननीय प्रधानमंत्री पारित कर देते हैं तो 12 माह मंडी में तथा बाहर समर्थन मूल्य में खरीदी होगी जिससे सभी किसानों को फायदा होगा।

रेलवे एयरपोर्ट की भांति कृषि सेक्टर को भी निजी हाथों में बेचने की पूरी तैयारी सरकार द्वारा की जा चुकी है जिस का विरोध देश भर के जागरूक किसान अपनी अस्मिता बचाने के लिए संघर्षरत है।

रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के किसान नेता पारसनाथ साहू द्वारका साहू रूपम चंद्राकर गजेंद्र सिंह कोसले जनक लाल ठाकुर जागेश्वर चंद्राकर शत्रुघ्न साहू झनक राम आवडे़। भूषण साहू गोविंद चंद्राकर बल्लू योगेश चंद्राकर श्रवण चंद्राकर आदि गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button