बिलासपुर
तेज रफ्तार ट्रेलर,ट्रेलर से टकराया..ड्राइवर की दर्दनाक मौत,ब्रेक डाउन होने के चलते…
बिलासपुर बिलासपुर में भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक ट्रेलर ड्राइवर संजय कुमार यादव बलिया,यूपी का शव ट्रेलर में फंस गया था। जिसे नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना खूंटाघाट के मेलनाडीह के पास की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेलर बिलासपुर से दीपिका के निकली थी।उसी दौरान खूंटाघाट,मेलनाडीह के पास ट्रेलर का ब्रेक डाउन हो गया।तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर – ट्रेलर से टकरा गया जिससे उत्तरप्रदेश,बलिया निवासी ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी।
हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांचा में जुट गयी है।