जगदलपुर। जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अभी बस्तर दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने जगदलपुर थाने में दिल्ली के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा सहित अन्य लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने का आवेदन दिया है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से किए गए ट्वीट पर आपत्ति जताई है। स्वास्थ्य मंत्री ने जगदलपुर पुलिस थाने में निरीक्षक एमन साहू के समक्ष इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री अभी दो दिनी बस्तर दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने आज जगदलपुर थाने में जाकर भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन किया है। स्वास्थ्य मंत्री का आरोप है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी के नेपाल दौरे को लेकर कपिल मिश्रा ने आपत्तिजनक टिप्पणी और ट्वीट किया है अतः इसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का कष्ट करें।