चपरिद में विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य हुआ शुरू
आरंग। श्री राम भक्त हनुमान का मंदिर जीर्णोद्धार ग्राम चपरीद के पावन धरा भाटापारा सुंदर चौक पर मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य विधि विधान से पूजा अर्चना कर सुरुवात किया गया।
इस अवसर पर रामचरितमानस का आयोजन के साथ साथ भजन कीर्तन भी किया गया । वहीं हनुमान चालीसा का मंत्र उपचार कर हनुमान जी महाराज को लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया ।
उपरोक्त अवसर पर पहुँचे जनपद पंचायत आरंग , क्षेत्र क्रमांक 6 के जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू का क्षेत्रवासी एवं ग्राम वासियों के द्वारा 1 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर लड्डू व मिठाई से तौल कर अपनी खुशी जाहिर किये।
इस दौरान पर अतिथि के रुप में
सुधीर वर्मा अधिवक्ता बिलासपुर,
सीआर साहू अधिवक्ता बिलासपुर,
शिव साहू समोदा जोन अध्यक्ष , पूनम चंद साहू जी सेक्टर प्रभारी, पुनीत साहू सरपंच ग्राम पंचायत चपरीद, नंदकुमार साहू नगर पंचायत समोदा उपाध्यक्ष , खेमीचंद साहू , कुलदीप वर्मा, सुखदेव साहू अधिवक्ता बिलासपुर, गजेंद्र साहू अधिवक्ता बिलासपुर, ध्रुव प्रसाद साहू अधिवक्ता रायपुर, ललित साहू पंच प्रतिनिधि, हितेश साहू पंच, घासू साहू पंच प्रतिनिधि , हृदय साहू मोहन यादव पंच पुरुषोत्तम साहू राजेंद्र यादव भगत साहू दाऊ लाल सेन सोहन साहू गज्जू यादव रामचरण साहू मुकेश साहू ,होरी लाल, महेंद्र साहू उसके पूरे टीम नरेंद्र साहू ,गोपाल साहू , खेलावन सेन , हरि साहू रेवा सेन रामायण मंडली व बहुतायत संख्याओं में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।