छत्तीसगढ़ में सुमीत बाजार का शटर तोड़ 20 लाख की चोरी, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया
महासमुंद। जिले के सरायपाली स्थिति सुमीत बाजार में 20 लाख रुपए सेंधमारी हो गई। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।
सुबह सुमीत बाजार का शटर टूटा और उठा हुआ दिखा, इसके बाद दुकान संचालक को सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है चोरी की घटना की CCTV कैमरे में कैद है, लेकिन चोर पहचान में नहीं आ रहा है। चोर ने कंबल लपेटे हुए थे।
पुलिस के अनुसार, सुमीत बाजार के कैश काउंटर का गल्ला तोड़कर उसमें रखे 20 लाख 6 हजार कैश लेकर भाग निकले। सुमीत बाजार के संचालक बिहारी अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि गल्ले में तीन दिन की बिक्री का रुपए रखा हुआ था। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जो भी बिक्री हुई, उसकी रुपए गल्ले में रखकर बंद कर दिया गया था।
क्योंकि बैंक बंद होने के कारण इसे सोमवार की सुबह बैंक में जमा करना था। सुबह जब दुकान पहुंचे तो ऊपर सुमीत बाजार का शटर उठा हुआ था और भीतर कंबल बिखरा पड़ा हुआ था। भीतर रुपए काउंटर में जाकर जब देखा गया तो वह खाली मिला।