छत्तीसगढ़

मारुति महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़

आरंग। रविवार को आरंग से लगे ग्राम राटाकाट, पारागांव के मध्य श्यामघट जहां सालों से प्राचीन शिवलिंग राज राजेश्वर महादेव विराजमान है इस उस प्रसिद्ध स्थान में महानदी के तट पर सनातन धर्म सेवा समिति महासमुंद एवं ग्राम राटाकाट एवं पारागांव के आमजन मानस एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं सौजन्य से श्यामघट में भव्य पांच दिवसी मारुति महायज्ञ का प्रारम्भ किया गया।

प्रथम दिवस रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन एवं वरिष्ठजन महिलाएं बहने व युवा साथी तथा पूरे ग्रामवासिय उपस्थित रहे और कलश यात्रा शास्त्र अनुसार पूरे विधि पूर्वक ग्राम के अंतिम छोर में महानदी के तट पर गंगा मैया की पूजा अर्चना कर यज्ञ हेतु जल उठाकर धूमधाम से बाजेगाजे के साथ यह कलश यात्रा पूरे ग्राम के गलियों में घुमाया गया और इस बीच सभी भक्तजनों में ग्राम वाशियो में हर्ष और उत्साह का माहौल बना रहा ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ग्राम वाशियो द्वारा यज्ञ रूपी पूजा पर्व मनाया जा रहा हो और साथ ही साथ जय श्री राम और जय हनुमान का नारा पूरे ग्राम में गूंज रहा था ।

और भगवा ध्वज लोगो के हाथों में शुशोभित हो रहा था सभी लगभग पिला साड़ी और धोती पहने हुए थे यह भव्य कलश यात्रा ग्राम को फेरा करते हुए श्यामघट पहुँचा जहां प्राचीन शिवलिंग राज राजेश्वर महादेव जी का भव्य आरती किया गया।

तथा कलश स्थापना हेतु कलश पूजा किया गया और यज्ञ स्थल में मुख्य जजमान द्वारा वेद के मंत्रों का उच्चारण करते हुए मारुति महायज्ञ का प्रथम दिवस पूर्ण हुवा यज्ञ पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।

ततपश्चात शायाम कल भोजन भंडारा वितरण किया गया इस मारुति महायज्ञ के प्रथम दिवस वहा ग्राम वासियो द्वारा बड़े ही धूमधाम कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।

यह कार्यक्रम के सौजन्य सनातन धर्म सेवा समिति महासमुंद के सभी पदाधिकारिय गण सदस्य गण व ग्राम राटाकाट व पारागांव के सरपंच ,पंच ,व वरिष्ठ जन सभी ग्रामवासियो के सानिध्य से सम्पन्न हुवा और यह मारुति महायज्ञ का कार्यक्रम पांच दिवसीय रखा गया है।

जिसमे सभी जिला अभी ग्रामो नगर पंचायत सभी हनुमंत लला के भक्त जनों की उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या में पहँचे इस हेतु ग्रामवासियों पदाधिकारीगण सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आग्रह किया गया यह सभी जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र यादव व डोमार पटेल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button