राजधानी में अवैध मादक पदार्थ कोकीन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 3 लाख का माल जब्त.. दो गिरफ्तार
रायपुर। शहर के कबीरनगर थाना इलाके में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ कोकीन तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी पंजाब से कोकीन लाकर यहां खपाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 3 लाख का कोकीन जब्त किया हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया कि बुधवार को रिंग रोड नंबर 2 आरडीए मोड़ के पास हीरापुर क्षेत्र में आरोपी दविन्दर सिंह पिता रणधीर उम्र 38 साल निवासी खारूनसीटी कम्हारी जिला दुर्ग और मनप्रीत सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 26 साल निवासी गुरसागर नगर टाटीबंध को गिरफ्तार किया गया हैं। वहीं उनके कब्जे से 27 ग्राम मादक पदार्थ कोकिन कीमत करीब 3 लाख रुपए को जब्त किया गया है।
एसएसपी ने आगे बताया आरोपी दविन्दर सिंह से 17 ग्राम मादक पदार्थ कोकिन और आरोपी मनप्रीत सिंह से 12 ग्राग मादक पदार्थ कोकिन जप्त कर धारा 22 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दोनो आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी दविन्दर सिंह मादक पदार्थ का मुख्य सरगना है, जो मादक पदार्थ की सप्लाई करने बेचने के लिये हीरापुर आया था एवं आरोपी गनप्रीम सिंह ने उसी से जप्त कोकिन मादक पदार्थ को आगे ग्राहकों को बेचने के लिये लिया दविन्दर के मुताबिक वह ट्रास्पोर्ट का काम करता है और ट्रास्पोर्ट कार्य के दौरान ही पंजाब से कोकिन लाकर आसपास में खपाता है।