Uncategorizedछत्तीसगढ़

कृषि कानून विरोध: आरंग में रेल रोको आंदोलन के लिये किया गया सफल प्रयास

आरंग। मोदी सरकार के तुगलकी आदेश तीन कृषि कानून तथा समर्थन मूल्य पर गलत बयान बाजी व जुमलों से देशभर के किसानों का विश्वास पूरी तरह उठ चुका है 18 फरवरी को राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन को मिली जबरदस्त सफलता तथा आंदोलन के दौरान किसानों के ऊपर आक्रोश की आग हर किसानों के घर तक पहुंच चुका है।

आंदोलन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी किसान विरोधी मोदी सरकार होश में आओ तीनों काले कानून वापस लोग समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी प्रदान करो अदानी का जो यार है देश का गद्दार है के अलावा सरकार खिलाफ मुर्दाबाद के भी नारे लगे धरना प्रदर्शन बंद रैली चक्का जाम के बाद केंद्र सरकार का उपक्रम रेलवे पर सीधा हमला कर किसान दिखा दिया है वह डरता नहीं है ।

अपना हक हर हाल में लेकर रहेगा आरंग का रेल रोको आंदोलन ऐतिहासिक रहा जिसमें सभी वर्गों ने व्यापक सहयोग दिया महिलाओं में युवकों की जबर्दस्त भागीदारी दिखी आंदोलन में महासमुंद धमतरी रायपुर गरियाबंद जिले के आसपास के कस्बों के बहुत से लोग शामिल हुए सभा को पारसनाथ साहू द्वारका साहू रूपन चंद्राकर गजेंद्र सिंह कोसले राजू शर्मा भूषण साहू चंद्रकला साहू कांति सागर केके चंद्राकर योगेश चंद्राकर ने संबोधित किया रेल रोकने जा रहे प्रदर्शनकारियों को रोके जाने से नाराज होने पर नरेंद्र मोदी अमित शाह कृषि मंत्री तोमर वह अडानी अंबानी का पुतला दहन भी किया रेल रोको आंदोलन में आरंग के आसपास के सभी गांव के गणमान्य नागरिक महिलाएं उपस्थित रहे कोमल साहू श्रवण चंद्राकर रामशरण चंद्राकर देवनाथ बंजारी जगदीश ध्रुव निर्मला साहू गोविंद चंद्राकर आनंद चंद्राकर आदि का फफूद गांव से अच्छी उपस्थिति रही आरंग नगर पंचायत के सभी पार्षद गण की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button