32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का हुआ समापन
महासमुन्द। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का समापन समारोह बुधवार को हुआ। 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में विविध कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।
इसके प्रतिभागियों और जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारी जवानों का समापन समारोह में सम्मान किया गया। चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महासमुन्द जिला पुलिस की यातायात शाखा, बरोंडा चौक महासमुंद प्रांगण में समापन समारोह आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा माह में जिले के ग्रामीण अंचल, शहरी क्षेत्र के लोगों को अंजोर रथ के माध्यम से बारी-बारी से तथा थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया।
यातायात नियमों के पालन करने, डायल 112 की सहायता लेने एवं साइबर अपराध से बचाव संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में कोसरंगी गुरुकुल आश्रम के बच्चो द्वारा दीप नृत्यकला एवं यातायात जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा यातायात जागरूकता पर तैयार की गई रंगोली, चित्रकला का अवलोकन किया गया। निबन्ध लेखन पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर, एसडीएम महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीओपी पिथौरा श्री पुपलेस कुमार, एसडीओपी बागबाहरा सुश्री लितेस सिंह, प्रभारी एसडीओपी महासमुंद सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय, महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी एवं अजाक के थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, आरटीओ महासमुंद के निरीक्षक एवं प्रेस क्लब महासमुन्द अध्यक्ष आनंदराम साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
पत्रकार आनंद राम साहू व उनकी टीम द्वारा यातायात जागरूकता नियम और संदेशपरक प्रकाशित पत्रिका *’अपन रद्दा’* का लोकार्पण कर उपस्थित जनों को वितरित किया गया।
राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन अनुसुइया उईके द्वारा इस पत्रिका का बुधवार को दोपहर में राजभवन रायपुर में विमोचन किया गया। कार्यक्रम संचालन रूपेश तिवारी और आभार प्रदर्शन एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने किया।