BREAKING : छत्तीसगढ़ में दो स्कूली छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्कूल को किया गया सील
सूरजपुर। प्रदेश में हल की में स्कूल खुलने की अनुमति दी गई थी. जिसे कोरोना गाइडलाइन के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई थी.
वही आज सूरजपुर जिला के प्रतापपुर के पंछी डांड स्कूल से दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है। स्कूल को 15 दिन के लिए सील किया गया। दोनों बच्चों को किया गया होम आइसोलेट। सीएमएचओ आर एस राम ने की इसकी पुष्टि।
प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडांड स्कूल में कक्षा 10वीं के 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले। उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में हुई है। कोरोना संक्रमितों में एक छात्रा और एक छात्र है।
सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के अनुसार स्कूल में बच्चों का तापमान लेते समय दोनों को बुखार था। इसके बाद शक के आधार पर स्कूल के शिक्षक दोनों काे नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद दोनों छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया। वहीं स्कूल को 14 दिन के बंद कर दिया गया है।
कलेक्टर शर्मा के अनुसार जिले के सभी स्कूलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पंछीडांड स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी सतर्कता बरतने कहा गया है। सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने बताया स्कूल खुलने के बाद से लगातार रेंडम सैंपल लिए जा रहे हैं। मंगलवार को भी सैंपल लिए गए थे, तब कोई भी संक्रमित नहीं मिला था।