रामायण के आयोजन में अथिति बन कर शामिल हुई जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर
महासमुंद। ग्राम परसकोल में रामायण का आयोजन किया गया था जिसमें डॉ रश्मि चंद्राकर पहुंच कर श्री राम के चित्र में माल्यार्पण कर आरती में शामिल हुईं। डॉ रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री राम जी जब 14 वर्ष के वनवास में निकले थे तब उन्होंने छत्तीसगढ़ से होते हुए मार्ग चुना था।
उस मार्ग के विकास के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने एक योजना तैयार की है जिसका नाम “राम वन गमन पथ” रखा गया है। श्री राम जी हमारे छत्तीसगढ़ के भांचा है माता कौशल्या हमारे छत्तीसगढ़ से थीं।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के साथ महासमुंद ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद बृजेंन बंजारे इमरान कुरेशी रामजी साहू राजू चंद्राकर किशन देवांगन देव शरण ध्रुव जगनू चंद्राकर भोज राम निषाद गोकुल साहू नाथूराम निषाद जगत राम साहू श्रीराम यादव तिलकराम दीवार सरजू ध्रुव रत्नों ध्रुव शीतला युवा ग्रुप एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।