छत्तीसगढ़
वर्तमान S.O.R.और कोरीजेंडम के आधार पर प्राक्कलन तैयार करने सरपंचों ने मंत्री से लगायी गुहार
रायपुर। रायपुर जिला सरपंच संघ द्वारा अपनी समस्या से अवगत कराते हुये पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव सहित उनके विभाग के सभी कार्यालयों में पत्र के माध्यम से आग्रह कर त्वरित समाधान की अपेक्षा की गयी है।
रायपुर जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर सहित उनके साथियों द्वारा सौंपे गये पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्य जैसे भवन, पुल, सड़क आदि निर्माण कार्यों में R.E.S. द्वारा वर्तमान S.O.R. और कोरीजेंडम के आधार पर प्राक्कलन नहीं बनाया जाता है, इसलिये सरपंच ग्राम पंचायतों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ती हैं।
जिसे देखते हुये वर्तमान S.O.R. और कोरीजेंडम के आधार पर प्राक्कलन तैयार करने हेतु R.E.S को आवश्यक निर्देश प्रदान करें, जिससे होने वाले आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।