छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर
Trending

मोदी जी की समर्थक जरूर पूछें -आपका किया हुआ वादा कब होगा पूरा हमारे खाते में कब आएंगे 15 लाख

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता तनाव में आ गए हैं चुनौती यह है, कि अपनी अपने आका को खुश करने के लिए भीड़ कैसे इकट्ठा करें उक्त बातें कांग्रेस नेत्री जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण श्रीमती केशरी मोहन साहू ने कहां की भाजपा के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के भोले भाले जनता जो कृषि कार्य में व्यस्त है उसे मजबूर कर भीड़ में यह जाने का प्रयास कर रहे हैं किंतु छत्तीसगढ़ की जनता इमानदार और स्वाभिमान है वह बहकावे में आने वाले नहीं है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की भावनाओं में आकर अगर समर्थक जनसभा में चले गए तो मोदी जी को यह प्रश्न जरूर पूछें कि हमारे खाते में 1500000 कब आएंगे, बता दी कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रचार के समय नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विदेशों जमा किए गए काला धन वापस लेकर आम जनता के खातों में 1500000 देंगे। इन वादों के बाद भारत की जनता और विपक्ष है इन वादों को झूठा और जुमला बताते हुए मोदी सरकार से पूछती है कि कहां है काला धन और कब आएंगे गरीबों और किसानों के खाते में 15-15 लाख रुपए। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पेट्रोल डीजल और गैस में महंगाई कम होगी लेकिन आज पेट्रोल का दाम ₹100 से ऊपर है। और डीजल और गैस के दाम तो आसमान छू रहे हैं। देश के कई हिस्सों में सब्जियों और खाने पीने की चीजें अभी भी महंगाई बनी हुई है। मोदी सरकार की महंगाई कम करने की दावे और वादे भी झूठे साबित हुए हैं। केशरी मोहन साहू कहां की पूरे देश में महंगाई बेरोजगारी महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है देश में जाति धर्म और वर्गवाद की लड़ाई भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है। छत्तीसगढ़ एक शांत राज्य है यहां लोगों में भाईचारा स्थापित है। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में आकर लोगों को जाति धर्म वर्ग के नाम पर लड़ा कर माहौल खराब करना चाहते हैं किंतु छत्तीसगढ़ और की जनता समझदार है छत्तीसगढ़ गरीब मजदूर आदिवासियों की कांग्रेस सरकार को पुनः लाकर मोदी और उनके नुमाइंदों करारा जवाब देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button