राजधानी के स्कूलों का लगातार मुआयना करने निर्देश
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देंश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल खुलने के बाद की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देंशित किया की वे अपनी अधीन स्कूलों का लगातार मुआयना करें।
उन्होंने कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने रायपुर जिले में शुरू होने वाले स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारियों की भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें तथा अधिक से अधिक किसानों और पशुपालकों को लाभान्वित करें। उप संचालक कृषि ने बताया कि रायपुर जिले में गोधन न्याय योजना के तहत 1200 क्विंटल वर्मी खाद् की बिक्री हो गई है।
जिले में इसके अलावा तीन हजार 500 क्विंटल वर्मी खाद भी तैयार हो रही है। उल्लेखनीय हैं कि गोठानों में तैयार उत्कृष्ट गुणवत्ता की जैविक एवं वर्मी खाद गौठानों की समितियों और सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों और नागरिकों के विक्रय के लिए उपलब्ध है।
कलेक्टर ने जनचैपाल के साथ किसानों से संपर्क कर वर्मी खाद की उपयोग बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे भूमि का सुधार हो साथ ही रसायनिक खाद की अपेक्षा जैविक खाद को बढ़ावा मिले। उन्होंने ग्रीष्मकालीन धान के अपेक्षा वे दलहन, तिलहन तथा अन्य वैकल्पिक फसलों को भी बढ़ावा देने को कहा।
उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौठानों के लिए मुर्गीपालन और बकरीपालन के ज्यादा से ज्यादा प्रकरण स्वीकृत कर समितियों के माध्यम से गांव में मल्टी एक्टीविटी गतिविधियों के द्वारा रोजगार के साधनों को बढ़ाने को कहा।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने की निर्देश दिए और इस कार्य को आधार के माध्यम से जोड़ने को कहा। उन्होंने इसके लिए फ्रंट लाइन कार्य से जुड़े संबंधित विभागों के प्रमुखों से भी संपर्क कर वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने को कहा।
महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले में 27 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह होना है। उन्होंने समितियों में संग्रहित धानों का उठाव सुनिश्चित करने को कहा और इसके लिए जिला खाद् नियंत्रक को राइस मिलर्स की बैठक लेने को कहा। बैठक में पटवारी सत्यापन निगरानी प्रणाली के प्रारूप का भी अवलोकन किया गया तथा इसमें सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।
कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए नियमित रूप से आकस्मिक जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि रायपुर जिले में आगामी बरसात ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक पौधरोपण की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने इसके लिए कृषि, उद्यानिकी और पंचायत के विभाग के अधिकारियों को उनकी नर्सरियों में तैयार किए जा रहे पौधों की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग तथा अन्य विभागों से भी पौध रोपण करने के लिए जानकारी देने को कहा।