वार्ड 42 में तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर का आयोजन कर महापौर और आयुक्त रहे नदारद
रायपुर। पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर का आयोजन कर महापौर और आयुक्त नगर निगम दोनों ही 11 बजे नही पहुँचे ।
दोपहर 1 बजे तक महापौर और आयुक्त के शिविर में नही पहुँचने पर वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने विरोध प्रदर्शन कर निगम प्रशासन और सभापति सहित MIC सदस्यों से जानना चाहा कि महापौर और निगम आयुक्त कहाँ हैं ? अब वार्ड की समस्याओं , जनता की समस्याओं और माँगों का निराकरण कौन करेगा , गरीबों को आवासीय पट्टा देने , वार्ड कार्यालय खोलने , कुत्ते और आवारा पशुओं से जनता को निजात दिलाने , सम्पत्ति कर आधा करने , बेरोजगारों को 2500 रुपये भत्ता देने , खदानेश्वर मन्दिर , पहाड़ी तालाब का सौंदर्यीकरण करने , अमृत मिशन जल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाने का कार्य 2 माह में पूर्ण करने , अश्वनी नगर क्षेत्र ने वाचनालय और जिम निर्माण करने तथा अश्वनी नगर के महन्त लक्ष्मी नारायण स्कूल का नया भवन निर्माण कर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की माँग रखी ।
पार्षद मृत्युंजय दुबे और स्थानीय नागरिकों ने महापौर और कांग्रेस पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाजी की उनका कहना था कि शिविर का आयोजन नगर निगम के महापौर और निगम आयुक्त ने किया है और दोनों ही 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक के शिविर में रहने के बजाय नदारत रहे ।
लगभग 1.30 बजे महापौर आधे घंटे के लिए शिविर स्थल पर पहुँचे । इस तरह शिविर का आयोजन कर महापौर बार बार गायब हो जाते हैं , शिविर स्थल में जनता उन्हें ढूंढती है और जानना चाहती है कि गरीबों को पट्टा कब मिलेगा , सम्पत्ति कर कब आधा होगा , वार्डों में स्थित तालाबों का सौंदर्यीकरण कब होगा ??? इन्ही सब मामलों को लेकर नारेबाजी करते हुए सभापति प्रमोद दुबे को पार्षद मृत्युंजय दुबे ने लिखित ज्ञापन दिया ।