छत्तीसगढ़
ग्राम थनौद के वरिष्ठ किसान के घर जन्मोत्सव सम्मलित हुए मंत्री धनेंद्र साहू
अभनपुर। ग्राम थनौद के वरिष्ठ किसान रामसेवक साहू के सुपुत्र सतीश साहू एवं पुत्रवधु ज्योति साहू के प्रथम पुत्र प्राप्ति के शुभ अवसर जन्मोत्सव मे सम्मलित होकर उज्ज्वल भविष्य की बधाई देते हुए माननीय धनेंद्र साहू जी (विधायक अभंनपुर) साथ मे चंद्रहास साहू डामन साहू (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीन) भागवत साहू (सरपंच नवागाव) अक्षय कुमार साहू (सरपंच थनोद) मनोज साहू (सेक्टर प्रभारी) देवकुमार् विश्वकर्मा (उपसरपंच) टिकाराम साहू परमानंद साहू आदि उपस्थित थे।