भानसोज में आयोजित परमेश्वरी महोत्सव में शामिल हुये जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन
आरंग। परमेश्वरी महोत्सव ग्राम भानसोज बड़ी धूम-धाम से मनाया गया, सुबह से माता की जसगीत कर आराधना किया गया, शोभा यात्रा निकले गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन अध्यक्ष-जनपद पंचायत आरंग व प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज रहे, माता परमेश्वरी के पूजा अर्चना कर क्षेत्र सुख शांति समृद्धि की कामना किये।
प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज खिलेश देवांगन ने कहा कि अच्छा, स्वच्छ, और विकसित समाज की कल्पना तभी कर सकते है, जब बेहतर शिक्षा मिले,
अपने परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा-अच्छी संस्कार ही समाज नई दिशा मिलती है, देवांगन समाज की उत्पत्ति और देवांगन समाज के मूल परंपरागत व्यवसाय बुनकर कार्य है, जो कपड़ा उद्योग, व्यवसाय में काफी अग्रणी बताये, अनिता थानसिंग साहू सभापति जिला पंचायत रायपुर ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है, गृहस्थी के कार्य अलावा अन्य कार्य मे बहुत आगे है।
परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रुप से हेमलता डुमेंद्र साहू-उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, पोषण साहू सरपंच व अध्यक्ष ब्लाक युवा कांग्रेस आरंग, मनोहर देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज भानसोज,राजेन्द्र देवांगन-सचिव, मोहनलाल देवांगन- कोषाध्यक्ष, डगेश्वर देवांगन-उपाध्यक्ष,विजय देवांगन-सहसचिव, जितेश देवांगन, संतोष देवांगन, त्रिलोक देवांगन,हिमांशु देवांगन, जय देवांगन, पंकज देवांगन, महिला सदस्य में श्रीमति रमला देवांगन, श्रीमति- दुलारी देवांगन, श्रीमति-बसंती देवांगन, श्रीमति-कुंती देवांगन, श्रीमति- पुन्नी देवांगन आदिलोग उपस्थित थे।