छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा किसानों के आत्महत्या का मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। सदन में आज प्रश्नकाल में किसानों के आत्महत्या का मामला गूंजा।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार से पूछा कि साल 2020 से 1 फरवरी 2021 तक कितने किसानों ने किन-किन कारणों से आत्महत्या की? किसानों को मुआवजा दिया गया है? इन सवालों का जवाब मंत्री से मांगा।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्यवाही की भी जानकारी मांगी। विपक्ष के सवाल पर मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया।
कहा कि इस अवधि में कुल 141 किसानों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या की। बताया कि केशकाल के किसान धनी राम मरकाम के खुदकुशी मामले में पटवारी को दोषी पाया गया। पटवारी डोंगरनाथ को दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया।
इस जवाब के दौरान मंत्री चौबे ने खुदकुशी के मामले में क्चछ्वक्क पर राजनीति करने का आरोप लगाया।