माँ बम्लेश्वरी की नगरी में 27 फरवरी से दो दिवसीय लोकमंडई और कृषि मेला
डोंगरगढ़। लालबहादुर नगर में 27 फरवरी से दो दिवसीय लोक मंडई व कृषि मेला का आयोजन रखा गया है। लोकमंडई में छत्तीसगढ़ के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं कृषि मेले में ग्रामीणों को आधुनिक खेती व शासन की महत्ती योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हीरा सोनी ने यहा विभागीय अधिकारी व ग्रामीणों की बैठक ली।
लोक मंडई के प्रथम पहले दिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व मंत्रियों के हाथो कार्यक्रम का शुभारंभ किया होगा। शाम चार बजे से यहां छत्तीसगढ़ी लोकगीत कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति होगी। वहीं दूसरे दिन 28 फरवरी को कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
दो दिवसीय चलने वाले इस भव्य आयोजन में सभी विभाग प्रमुखों द्वारा अपने-अपने विभाग के पंडाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।