ग्राम चरौदा में ग्रामवासी एवं पंचायत प्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से मड़ई मेला का आयोजन
बागबाहरा। समस्त ग्रामवासी व पंचायत प्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से ग्राम चरौदा (बांध) में मड़ई मेला का एक दिवसीय आयोजन हुआ। जहां रात्रि में क्षेत्र के प्रसिध्द कलाकार निजाम कन्हारपुरीया का छत्तीसगढी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला मंच का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजन के मुख्य अतिथि खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, अध्यक्षता बागबाहरा ब्लाॅक सरपंच संघ के अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, सरपंच संघ के महासचिव नंदकुमार निषाद, ग्राम पंचायत चरौदा (बांध) के सरपंच प्रतिनिधि डाॅ. कुंजलाल साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन कुलदिप, ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मांमाभाचा के अध्यक्ष कोमल महानंद, जोरातराई के वरिष्ठ नागरिक आशकरण निर्मलकर, चरौदा के पुर्व सरपंच विजय साहू, चरौदा के वरिष्ठ नागरिक शेखर साहू, खल्लारी विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी केवल यादव, बागबाहरा सरपंच के पुर्व अध्यक्ष प्रमोद चन्द्राकर, कमरौद के पुर्व सरपंच सुरेश सहिस, भीमखोज पंचायत के पुर्व उपसरपंच भुवन निर्मलकर, रोशन साहू, चरौदा के ग्रामीण कोषाध्यक्ष दिपक चन्द्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी अखिलेश गिरी गोस्वामी संहित आदि सामाजिक पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, पंचायत प्रतिनिधि व स्थानिय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
ग्राम चरौदा (बांध) में मड़ई मेला के मंचीय आयोजन में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि देवानंद निर्मलकर संहित समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व पुष्प मालाओं से किया। साथ ही कमार जाति समुदाय की ओर राजु जगत ने भी समस्त अतिथियों का स्वागत बांस से बने टोपी पहना कर स्वागत किया।
तत्पश्चाय आयोजन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर ने कहा कि गांवों में मड़ई – मेला का त्योहार एक ऐसा पर्व है। जिसे हम एक बार साल (वर्ष) में हमारे गांव के प्रमुख देवी देवताओं को भरपुर श्रध्दा और आस्था से विधिवत पुजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
जिस देवी – देवताओं के आशीर्वाद से गांव में उन्नति, खुशहालि, समृध्दि आती है और गांव में सभी समाजजनों के सहयोग से मड़ई होता हैं।
मुख्य अतिथि निर्मलकर जी ने आगे कहा कि आज हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में मड़ई मेला को गांवों में प्रमुख रूप से त्योहार के रूप में मनाया जाता है। जो कि यह सांस्कृतिक सम्पन्नता के जीवन्त उत्सव है।
जिससे गांवों में मंड़ई मेला के आयोजन गांव की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। प्राचीन समय से ही मंड़ई – मेला के आयोजन की शुरूवात आदिवासी लोगों द्वारा किया गया था।
मड़ई – मेला को छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि भारत के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से माना गया है। इसके आलावा आयोजन को बागबाहरा सरपंच संघ के अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, खल्लारी विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, सरपंच संघ के महासचिव नंदकुमार निषाद संहित आदि अतिथियों ने भी आयोजन को सम्बोधित किया।
वहीं आयोजन का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन कुलदिप और अंत में आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत चरौदा (बांध) के पुर्व सरपंच विजय साहू ने किया।
इस अवसर पर खल्लारी विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के सदस्य बरूण यादव, तोषण साहू, पुरण साहू, तुलसी निषाद, संतोष कुमार शर्मा, राकेश साहू, बेदप्रकाश व्यवहार, राकेश चन्द्राकर, गोरे लाल साहू, शुभम साहू, कुणाल चन्द्राकर, ओमप्रकाश सिन्हा, देवप्रकाश व्यवहार, अंकित बेपारी, लेखराज यादव, कमलेश साहू, छेदुराम, लेखराम सबर, तिलक साहू, पुनित देवांगन, मिथलेश विश्वकर्मा गौतम साहू संहित ग्रामीणजन व क्षेत्रवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।