खमतराई में पेयजल स्रोतों का फिल्ड टेस्ट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण हुआ
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत खमतराई में जल जीवन मिशन अंतर्गत फिल्ड टेस्ट किट(ftk) द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से आये हुये मास्टर ट्रेनर श्रीमती पूनम विक्रम राठौर श्रीमती दुर्गा ध्रुव हैण्ड पंप टेक्निसियन एवं उसके टीम के द्वारा ग्राम पंचायत खमतराई, भोथली, कलई, छतौना फ के सरपंच, सचिव, मितानिन, महिला समूह के सदस्यों व पंचो को पेयजल स्रोतों का फिल्ड टेस्ट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें जल के नमूनों के पीएच, क्षारीयता, टीडीएस, कठोरता, अवशिष्ट क्लोरीन, जस्ता, नाइट्राइट, फ्लोराइड, टर्बिडिटी और सूक्ष्म जैविक परीक्षण जैसे विभिन्न जल गुणवत्ता के मापदंडों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई , उक्त अवसर पर श्री पोषण साहू सरपंच खमतराई द्वारा ग्रामीण को शुद्ध जल का उपयोग करने हैंडपंप में गंदगी न करने एवं स्वच्छ ता में विशेष ध्यान देने की बात कही।
उक्त कार्यक्रम में श्री पोषण साहू सरपंच ग्राम पंचायत खमतराई, विजय साहनी सरपंच ग्राम पंचायत भोठाली,श्रीमती लीला बाई कोसरिया सरपंच कलई, राजेन्द्र चंद्राकार सरपंच छतौना फ, सचिव कल्याण डहरिया खमतराई, उमेश कुमार साहू कलई, श्रीमती रेखा धीवर भोथाली, अश्वनी साहू रोजगार सहायक खमतराई, विक्रम सिंह राठौर, श्रीमती ललिता साहू, रेखा साहू, राधा साहू, ताराबाई लोधी,बिंदा यादव, बसंती खुटे, निर्मला पटेल,रेणुका लोधी, चंद्रोटिन लोधी,सत्यनारायण खूटे, विनोद यादव भृत्य सहित ग्रामीण एवं पंचायत प्रतिनिधि गण ग्राम पंचायत खमतराई में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।