विधिक जागरूकता शिविर ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच मनीष सारंग की अच्छी पहल
आरंग।दिनांक 22 एवम 28 फरवरी 2021 को ग्राम पंचायत सेमरिया के ग्राम पंचायत भवन में शासकीय जे योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के विधिक के विद्यार्थियों द्वारा एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें गॉव के सरपंच, पंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे इस शिविर में विधिक छात्र दुष्यंत कुमार, देवेंद्र साहू,उषा लहरे, दिव्या महानंद नीलम, आंनद मेश्राम, भगवती भगत, देवानंद, अनुराग लाल, रागिनी सोनी,टिकेश्वरी साहू, कृष्णा सिन्हा आदि द्वारा सूचना का अधिकार, महिला सशक्तिकरण, वन अधिकार संरक्षण, शिक्षा का अधिकार, ऑन लाईन फ्रॉड, मौलिक अधिकार, क्रिमिनल केस, एवम सिविल केस इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया तथा गांव वालों के प्रश्नों का निराकरण किया तथा अंत मे कोरोना महामारी से बचाव हेतु सपथ लिया गया।
एवं सरपंच मनीष सारंग द्वारा विधि के छात्रों को विधिक जानकारी देने के लिये धन्यवाद एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की गई