
रायपुर। रायपुर में बीएड सहायक शिक्षकों का धरना आज भी जारी है। पिछले एक घंटे से अधिक समय से कड़ी धूप में बैठकर ये शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी है और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
महिला पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। धरना स्थल पर शिक्षक संगठन ने जल ग्रहण करने से साफ इंकार कर दिया है। इन शिक्षकों की मांग है कि वे सीधे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करना चाहते हैं। एसएसपी रायपुर ने इस प्रदर्शन के बाद शिक्षा सचिव से मुलाकात कराने की बात कही, लेकिन सहायक शिक्षकों ने सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग की। धरने के बीच बीजेपी कार्यालय के संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों से बातचीत की। श्रीवास्तव ने शिक्षकों को समझाने की कोशिश की और कहा कि “उचित फोरम पर आपकी बात रखे।”