छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में थल सेना भर्ती रैली 3 मार्च से : रायपुर जिले के आवेदकों के लिए 6, 7 और 10 मार्च निर्धारित

रायपुर। भारतीय थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में 3 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए रायपुर जिले के आवेदकों के लिए 6 मार्च, 7 मार्च और 10 मार्च निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाईट (durg.gov.in) का अवलोकन किया जा सकता है। थल सेना भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ हेतु कंट्रोल रूम जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नम्बर 0788-2320001 है। इसके अलावा नोडल अधिकारियों एवं अपर कलेक्टर श्री बी.बी.पंचभाई 94255-62041 या सहायक नोडल अधिकारी एवं उप संचालक रोजगार श्री आर.के. कुर्रे 94076-10778 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के उप संचालक ने बताया कि आवेदक अपना प्रवेश पत्र स्वयं के ई¬¬मेल पते से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट (48 घंटे पूर्व की) के साथ उपस्थित होना है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द, रायपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

उल्लेखनीय हैं कि रैली में शामिल होने आनलाईन पंजीयन 16 फरवरी से 31 मार्च 2020 तक भारतीय थल सेना की वेबसाईट में किया गया था। रैली में ऐसे आवेदक भाग लेंगे जिन्होंने  31 मार्च 2020 तक आवेदन किया था।

भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनिकी, सैनिक नर्सिंग और सैनिक ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी ।

अभ्यर्थियों को सेना भर्ती कार्यालय से जारी एडमिट कार्ड, सफेद बैग्राउण्ड में खीचा हुआ 20 पासपोर्ट कलर फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, गांव के संरपच/मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी, खेल, निर्धारित प्रपत्र में 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर निर्धारित प्रपत्र में एफिडेविट, सरकारी चिकित्सालय से 48 घंटे के भीतर जारी किया गया कोरोना के संबंध में चिकित्सा प्रमाण पत्र तथा अभिभावक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी नो-रिस्क प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने एवं अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानो पर व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी संपर्क कर यहां ठहरने की सुविधा ले सकते हैं। आवास व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी शरद तिवारी मो. न. 87709-00050 तथा उनके सहायक कर्मचारी पी.जे.सेबेस्टियन मो. न. 79998-70090 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button