मगरलोड । तहसील कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की। वंहा मौजूद लोगो ने आग को बुझाकर आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल भेज. वही आग लगने से व्यक्ति का पीठ और सीना जल गया।
बताया जा रहा है की मगरलोड क्षेत्र के ग्राम पठार निवासी भागीरथी यादव का अपने माँ के साथ जमीन सम्बंधित प्रकरण तहसील चल रहा था जो अपनी मां के जमीन में सह खातेदार बनने के लिए आवेदन तहसील कार्यालय में लगाया था इस मामले में सुनवाई 6 मई को हुआ था जिसमें फैसला भागीरथी के खिलाफ आया जिसके कारण वह काफी परेशान था।
वही भागीरथी मंगलवार को पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदकर सीधे तहसील कार्यलय पहुंच गया….जंहा अपने उपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। फिलहाल आग लगाने वाले व्यक्ति का इलाज मगरलोड के अस्पताल में चल रहा है….जंहा उसकी हालत खतरे से बाहर है।